*🌹🌀🌹🕌 ﴾ ﷽ ﴿ 🕋🌹🌀🌹
*🌟 اَلصَّــلٰوةُوَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَارَسُوْلَ اللّٰهﷺ*
*🌟 रोजे के मसाइल 🌟*
रोज़े के मसाइल |
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 1 -* रोज़ा किसे कहते हैं ?
*🍀👉🏻 जवाब :* मुसलमान का इबादत की नियत से सुबह सादिक के वक्त से लेकर गुरूब आफताब तक कस्दन खाने पीने और जिमाअ ( हमबिस्तरी ) से रूक जाने को रोज़ा कहा जाता है।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 2 -* रोज़ा किस पर फर्ज है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* जिस शख्स में भी पांच बाते पायी जाये उस पर रमजान के रोजे फर्ज हैं ।
*☞1 )* मुसलमान हो
*☞2 )* मुकल्लफ हो यानी आकिल और बालिग हो
*☞3 )* रोज़ा रखने पर कादिर हो
*☞4 )* मुकीम हो
*☞5 )* उसमें कोई माने न पाया जायें । यानि उसमें ऐसी कोई चीज़ न पाई जाये जिसकी वजह से वो रोज़ा न रख सके जैसे औरत का हेज़ व निफास वाली हालत ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 3 -* रोजे की नियत कब और किस तरह करनी चाहिए ?
*🍀👉🏻 जवाब :* नियत दिल के इरादे का नाम है अगर दिल में इरादा है तो नियत मान ली जायेगी अलबत्ता जुबान से कह लेना मुस्तहब है रात में नियत इस तरह करें
*نَوَيۡتُ اَنۡ اَصُوۡمَ غَدًا للّٰهِ تَعَا لٰي مِنۡ فَرْضِ رَمَضَانَ هٰزَا*
☞ और दिन में नियत करें तो इस तरह करें
*نَوَیْتُ اَنْ اَصُوْمَ مَعَ الْیَوْمِ لِلّٰہ ِ تَعَالٰی*
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 4 -* क्या फज्र की अज़ान तक सहरी कर सकते है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* नहीं अज़ाने फज्र की नमाज का ऐलान है और सहरी का वक्त उस से पहले खत्म हो चुका होता है ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 5 -* रोज़ा किन चीजों से टूट जाता है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* जान बूझकर खाने पीने से जिमाअ करने से , हुक्का सिगरेट और बीड़ी वगैरह पीने से , तम्बाकू या पान वगैराह खाने से कस्दन मुंह भर कर उल्टी करने से रोज़ा टूट जाता है ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 6 -* वो कौन सा रोजेदार है कि खाने पीने के बावजूद उस का रोज़ा नहीं टूटता ?
*🍀👉🏻 जवाब :* भूल कर खाने पीने वाले का रोज़ा नहीं टूटता ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 7 -* क्या रोजे की हालत में सुर्मा लगाने सर में तेल रखने नाखून तर्शवाने और इंजेक्शन वगैराह लगवाने से रोजा टूट जाता है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* नहीं इन चीजो से रोज़ा नहीं टूटता ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 8 -* क्या आंख नाक में दवा डालने से या कान में तेल डालने से रोज़ा टूट जाता है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* आंखों में दवा वगैराह डालने से रोज़ा नहीं टूटता है अलबत्ता दवा का असर अगर हलक में महसूस हो तो उसे फौरन थूक दे लेकिन कान में तेल या बहने वाली दवा वगैराह डालने से रोज़ा टूट जाता है ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 9 -* रोज़ा तोड़ने का कफ्फारा क्या है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* रोज़ा तोड़ने का कफ्फारा यह है कि एक गुलाम आज़ाद करें अगर यह ना हो सके तो लगातार बगैर छोड़े साठ ( 60 ) रोजे रखें एक भी रोज़ा छूटा तो फिर से 60 रोजें रखना होगा यह भी न हो सके तो साठ मिस्कीनों को दोनों वक़्त पेट भर खाना खिलायें या एक मिस्कीन को साठ दिन तक दोनों वक्त का खाना खिलायें ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 10 -* क्या एहतलाम ( नाइट फॉल ) से रोज़ा टूट जाता है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* नहीं नाइट फॉल से रोज़ा नहीं टूटता ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 11 -* क्या झूट , चुगली, बेहूदगी और गाली - गलौच से रोजा टूट जाता है ?
*🍀👉🏻 जवाब :* इन चीजों से रोजा नहीं टूटता अलबत्ता यह चीजे हराम है और रोजे की हालत में और सख्त हराम होती है और इन की वजह से रोज़ा मकरूह हो जाता है ।
*🌹👉🏻 सवाल नम्बर 12 -* वक़्त इफ्तार क्या अमल करना चाहिए और क्या पढ़ कर रोज़ा इफ्तार करना चाहिए ?
*🍀👉🏻 जवाब :* इफ्तार का वक्त दुआ की कुबूलियत का वक्त है रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम ने फरमाया तीन लोगों की दुआ रद्द नहीं होती माँ बाप की दुआ , मज़लूम की दुआ और इफ्तार के वक्त रोजेदार की दुआ बिस्मिल्लाह पढ़ कर कुछ खायें फिर यह दुआ पढ़े ।
*🌼اللَّهُمَّ اِنِّى لَكَ صُمْتُ وَبِكَ امنْتوَعَلَيْكَ تَوَكَّلْتُ وَعَلَى رِزْقِكَ اَفْطَرْت*
*↘️ हिदायत*
↪️ हर मुसलमान पर ज़रूरी है कि वो माहे रमज़ान का एहतराम करें नाच , गाने टी . वी . , वीडियो गेम और फहश कलाम से बचे । अपने बच्चों को रोज़ा रखने की आदत डलवायें ।
*📙 (दीन की बुनियादी बातें, सफ्हा 13,14,15)*
*📮पोस्ट जारी रहेगी इन्शा अल्लाह...✍🏻*
*◐┄┅════❁🌺❁════┅┄◐*
*🌹💖 Shad Classes 💖🌹*
*❖┈┉═══════════┉┈❖*
_*☝हमारी दावत एक सच्चे दीन की तरफ*_
────────────────⎆
*_✏ आओ इल्म -ए-दीन सीखें....✍🏻_*
☆▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬☆
🌹🌀🌹🌀🌹🌀🌹🌀🌹🌀🌹
अस्सलामु अलैकुम
ये ब्लॉग उन इस्लामी भाईयों के लिए हैं जो उर्दू पढना नहीं जानते हैं हिन्दी और इंग्लिश मे दीन की बातें आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
That's it for today guys
I hope this Article help you lot to get Knowledge about Roza ke Masalen
For more Information please Subscribe my YouTube Channel 👇👇
SHAD CLASSES 📚
Best of luck 👍
By:- Shad Classes